प्रदेश के 18 जिलों में सामान्य
से अधिक वर्षा
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। मध्य
प्रदेश में अब तक हुई वर्षा के आँकड़ों के अनुसार 18 जिलों में सामान्य
से अधिक, 28 जिलों में
सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। केवल चार जिलों में अल्प वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश के किसी भी जिले में वर्तमान में बाढ़ और अति वर्षा की स्थिति नहीं है।
सामान्य से अधिक
वर्षा वाले जिलों में जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, झाबुआ, खण्डवा, उज्जैन, मंदसौर, देवास, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा तथा बैतूल
शामिल हैं। इसी प्रकार सामान्य वर्षा वाले 28 जिलों में कटनी, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर, इंदौर, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, श्योपुरकलाँ, भिण्ड, गुना, अशोकनगर, रायसेन तथा विदिशा
हैं। अल्प वर्षा वाले जिलों में बालाघाट, उमरिया, धार तथा बड़वानी
हैं।
इससे पहले प्रदेश
में अति वृष्टि और बाढ़ से विभिन्न स्थानों पर अब तक 31 जन-हानि, 325 पशु-हानि एवं 20 हजार 981 मकान तथा 971 झुग्गियों को
क्षति पहुँची है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें