निःशक्तजन हेतु
निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से
(सुरेंद्र जायस्वाल)
जबलपुर (साई)।
विशेष रोजगार कार्यालय (अपंगों के लिए) जबलपुर एवं समन्वय सेवा केन्द्र जबलपुर के
संयुक्त तत्वावधान में रेल्वे एवं बैंकिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अगस्त से प्रारं किया जा रहा है। यह
प्रशिक्षण केवल ऐसे निःशक्त आवेदकों के लिये है, जो इस वर्ष आयोजित
होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं।
परीक्षा पूर्व
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक आवेदक अपना नाम इन केन्द्रों में
20 अगस्त तक
कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण 21 अगस्त से समन्वय
सेवा केन्द्र छोटी लाईन फाटक के सामने जबलपुर में प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से 5.30 बजे तक एक माह
चलेगा। अधिक जानकारी हेतु दूराष नंबर 0761-2426948 पर संपर्क किया जा सकता है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें