ममता ने रचा नया
इतिहास
(प्रतुल बनर्जी)
कोलकता (साई)।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजाद भारत में वर्ष 1948 से चली आ रही
परम्परा को तोड़ते हुए इस बार इंदिरा गांधी सरनी में तिरंगा फहराया, जिसे रेड रोड के
नाम से भी जाना जाता है। अब तक स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग
में तिरंगा फहराया जा रहा था।
ममता ने गार्ड ऑफ
ऑनर का निरीक्षण किया तथा कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स
के जवानों और समारोह में शामिल छात्रों का मार्च-पास्ट देखा। पश्चिम बंगाल पुलिस, पूर्वी सीमांत
राइफल्स तथा राज्य सरकार के अन्य विभागों और स्कूलों ने इस अवसर पर झांकियां
निकाली। स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए रेड रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें