गुरुवार, 16 अगस्त 2012

बीस लाख के सारथी की तलाश है क्वीन को


बीस लाख के सारथी की तलाश है क्वीन को

(अभिलाषा जैन)

लंदन (साई)। दुनिया पर हुकूमत करने वाले ब्रिटेन की महारानी को इस समय दरकार है एक अच्छे सारथी की। अगर आपके पास ब्रिटेन का चालक लाईसेंस है और थोडी बहुत कूटनीतिक समझ बूझ है तो आप बीस लाख रूपए प्रतिमाह की चालक की नौकरी पा सकते हैं। जी हां, यह सच है।
शाही परिवार के वेबसाइट पर एक विज्ञापन है जिसमें बकिंघम पैलेस में लॉर्ड चेम्बरलीन कार्यालय में चालक की जरूरत है। योग्यता के तौर पर मांगा गया है. उम्मीदवारों के पास ब्रिटेन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, बातचीत करने की तहजीब होनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर कूटनीति की भी समझ होनी चाहिए।
स्थानीय दैनिक डेली मेलकी खबर के अनुसार, चयनीत व्यक्ति को सप्ताह में 48 घंटे काम करना होगा, वह जहां भी जाएगा वहां रहने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी और उसका वेतन लगभग 20,01,000 रूपए होगा। चालक का काम होगा, प्रमुख चालक द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार शाही परिवार के लोगों, अधिकारियों और आधिकारिक मेहमानों का वाहन चलाना और उन्हें लाना ले जाना।

कोई टिप्पणी नहीं: