पुंछ में पाक ने की
गोली बारी
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। जम्मू
कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने फिर गोलीबारी की है।
कठुआ जिले के हीरानगर सैक्टर में कल हुई गोलीबारी से रथुआ और पानेसर के ग्रामीणों
में दहशत फैल गई। पाकिस्तानी रेंजरों की तरफ से रथुआ और पानेसर गांव पर की गई
गोलाबारी इतनी भारी थी कि लोग डर से अपने घरबार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए।
उधर, खबर मिली है कि एक
दर्जन के करीब लोग जीरो लाइन पर पाकिस्तान के गालाबारी में दो घंटे तक फंसे रहे और
किसी तरह से अपने आप को वहां से सुरक्षित निकाल सके। पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी
दोपहर तीन बजे शुरू हुई जो कि देर रात तक चलती रही है। संघर्ष विराम की दूसरी घटना
में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत की दो अग्रिम
चौकियों क्रांति और कृपान पर जबरदस्त गोलाबारी की जिसका जवाब भारतीय सेना ने दिया।
गोलाबारी में कोई भी नुकसान नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें