अब हरियाणा में
गुटखा बंद
(अनेशा वर्मा)
फरीदाबाद (साई)।
हरियाणा सरकार ने से तंबाकू और निकोटीन तत्व वाले गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और वितरण पर
रोक लगा दी है और कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। हरियाणा
के खाद्य सुरक्षा आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि जनता की सेहत के हित में एक साल
की अवधि के लिए इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि
गुटखा और पान मसाला ऐसी खाद्य सामग्री हैं जिनमें तंबाकू और निकोटीन का इस्तेमाल
बड़े स्तर पर किया जाता है। गुप्ता ने कहा कि केंद्र द्वारा लागू खाद्य सुरक्षा और
मानक अधिनियम,
2006 में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों के निर्माण तथा
बिक्री पर पाबंदी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें