गुरुवार, 16 अगस्त 2012

विदेशों में स्थापित होगी आयकर इकाईयां


विदेशों में स्थापित होगी आयकर इकाईयां

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। कालेधन की समस्या और विदेशों से अवैध धन लाने तथा काला धन देश से बाहर जमा कराने की समस्या से निपटने के लिए सरकार १४ अतिरिक्त आयकर विदेशी इकाइयां-आई टी ओ यू खोलेगी। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को इस बारे में विस्तृत प्रस्ताव भेजा है, साथ ही उन देशों के नाम भी सुझाए हैं, जहां ये इकाइयां लगाई जायेंगी।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ये इकाइयां इन देशों में व्यक्तियों तथा संस्थानों द्वारा किए गये निवेशों के बारे में कर तथा वित्त संबंधी सूचना हासिल करेंगी और कानूनी रूप से किए गये निवेश या धन के भेजने या प्राप्त करने के बारे में सूचना का आदान-प्रदान करेंगी।
जिन नए देशों में ये आयकर इकाईयां स्थापित की जाएंगी, उनमें स्विट्जरलैंड भी शामिल है। स्विट्जरलैंड एक महत्त्वपूर्ण सहयोगी देश है जिसके साथ भारत ने दोहरा कराधान निषेध समझौते और कर विनिमय संधि का नवीकरण किया है ताकि विदेशों में काला धन जमा कराने या फिर विदेशों से गैर कानूनी धन लाने के मामलों से सख्ती से निपटा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: