ऑन-लाइन भुगतान करो - चाँदी सिक्का जीतो का ड्रॉ खुला
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण के वेबपोर्टल के माध्यम से ऑन-लाइन भुगतान करो-चाँदी का सिक्का जीतो का माह जुलाई का ड्रॉ खुला। निम्न दाब उपभोक्ताओं के लिये लागू प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लकी ड्रॉ के 20 विजेता उपभोक्ताओं को 10 ग्राम का चाँदी का सिक्का इनाम में दिया जायेगा।
ईनाम जीतने वाले उपभोक्ताओं में श्री प्रभाकर शर्मा, श्री महेश चन्द्र, श्रीमती कुसुम प्रधान, श्रीमती सगुना देवी, श्री अरुण गुप्ता, श्री पंकज शर्मा ग्वालियर, मैसर्स हरदेव इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी भोपाल, श्री एच.के. पाठक, श्री ताराकांत झा, श्री अनिल कुमार, श्री जयंत हिरवानी, श्री व्ही.के. जैन, श्री वेदव्रत रमेशचन्द्र चौहान, श्रीमती देवकी, श्री राजेश सक्सेना, श्रीमती चन्द्रकला साकरे, श्री सुरेश मुरलिया, श्री रामअवतार बारी भोपाल, श्री पवन कुमार पटेल होशंगाबाद तथा श्री गौवर्धन बैतूल शामिल हैं।
लकी ड्रॉ के लिये गठित कमेटी में कम्पनी की ओर से अति. निदेशक वित्त श्री पी.के. कमठान, महाप्रबंधक वाणिज्य- प्प् श्री राजीव अग्रवाल, उप महाप्रबंधक आई.टी. श्री आनंद श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक श्री रामेश्वर चतुर्वेदी, उप महाप्रबंधक वाणिज्य-प्, श्रीमती रीता हालदर तथा बाह्य प्रतिनिधि के रूप में अपर संचालक जनसंपर्क विभाग श्री सुरेश आवतरामानी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें