मंगलवार, 11 सितंबर 2012

बस गिरने से 26 मरे


बस गिरने से 26 मरे

(स्वाति नाडकर्णी)

शिमला (साई)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पालमपुर के पास आशापुरी में कल एक बस गहरे खड्ड में गिरने से २६ से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि घायलों को पालमपुर और टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस पालमपुर से आशापुरी की ओर जा रही थी, इसमें लगभग ४० लोग सवार थे। बस में तकनीकी खराबी दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। अभी तक २६ मृतकों और ५ घायलों को खाई से बाहर निकाला जा सका है। भारी वर्षा से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। बचाव कार्य में सेना, नगारिक प्रशासन की सहायता कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: