मंगलवार, 11 सितंबर 2012

अमेरिकी ओपन का फाइनल देखने जाएंगे अमिताभ


अमेरिकी ओपन का फाइनल देखने जाएंगे अमिताभ

(अंकिता)

न्यूयार्क (साई)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का फाइनल देखने जाएंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूयार्क के फ्लशिंग मिडोज में किया जाता है. अमिताभ ने ट्वीट किया कि वह आज रात टूर्नामेंट का फाइनल देखने जा रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक नई जगह, रात भर की विमान यात्रा, मेरी हड्डियों में दर्द हो रहा है.. लेकिन मैं तैयार हूं.. अमेरिकी ओपन पुरुष फाइनल के लिए. अजारेंका के हारने का दुख.’’ आज होने वाले फाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना ओलंपिक चौम्पियन एंडी मरे से होगा जिन्होंने आठ सितंबर को सेमीफाइनल में टामस बर्डीच को हराया था.
इससे पहले फाइनल का आयोजन रविवार को होना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे एक दिन आगे खिसकाना पड़ा. लगातार पांचवें साल अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन बाद सोमवार को हो रहा है. खेल प्रेमी अमिताभ ने इससे पहले लंदन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से पहले मशाल दौड में भी हिस्सा लिया था.

कोई टिप्पणी नहीं: