सिब्बल से खफा हुआ
एक समुदाय
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल इस समय एक संप्रदाय के निशाने पर हैं।
सोशल नेटवर्किंग वेब साईट फेसबुक पर कपिल सिब्बल, उनकी पत्नि और
पत्नि की कंपनी की कुछ कारगुजारियों को रेखांकित किया गया है। संप्रदाय को सिब्बल
की पत्नि की कंपनी के नाम और काम पर एतराज है।
फेसबुक पर डाले गए
चित्र में कपिल सिब्बल और उनकी पत्नि के साथ ही भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के
हवाले से एक प्रमाण पत्र को दिखाया गया है। इस प्रमाण पत्र में एग्रीकल्चर एण्ड
प्रोसिस्ड फुड प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट अथारिटी के हवाले से अरिहंत
एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड की कंपनी का स्वामित्व कपिल सिब्बल की अर्धांग्नी प्रोमिला
सिब्बल का बताया गया है।
इस अरिहंत
एक्सपोटर्स का धंध बफेलो का मांस बनाना बताया गया है। इस चित्र में लिखा गया है कि
जैन धर्म का घोर अपमान, कपिल सिब्बल की पत्नि प्रोमिला सिब्बल ने जो कसाई घर खोला है, उसका नाम अरिहंत
एक्सपोर्टस प्राईवेट लिमिटेड रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें