मंगलवार, 11 सितंबर 2012

राज पर उमड़ा बाल ठाकरे का प्यार


राज पर उमड़ा बाल ठाकरे का प्यार

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। कल तक ठाकरे ब्रदर्स के बीच खड़ी दीवार अब पिघलती नजर आ रही है। बाल ठाकरे ने अब अपने भतीजे राज ठाकरे के बारे में सकारात्मक बातें कहना आरंभ कर दिया है। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि उनके भतीजे राज ठाकरे ही कार्टूनों की उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
शिवसेना के मुखपत्र में छपे सीरियल इंटरव्यू के तीसरे भाग में उन्होंने यह बात कही है। उनसे पूछा गया कि कार्टूनों की उनकी विरासत किसको मिली है? बाल ठाकरे ने कहा, कि देखो, कौन इसे आगे बढ़ाता है? फिर उन्होंने उम्मीद जताई कि राजा (राज ठाकरे का प्यार का नाम) उसे आगे बढ़ाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: