सोमवार, 24 सितंबर 2012

वीजा दुरूपयोग करने वाले लोटेंगे स्वदेश


वीजा दुरूपयोग करने वाले लोटेंगे स्वदेश

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। कुवैत में भारतीय दूतावास ने वीजा का दुरूपयोग करने के कथित मामले में हिरासत में लिये गये  एक हजार से अधिक भारतीय नागरिकों से सम्पर्क करने की अनुमति मांगी है। भारतीय दूतावास के कार्यवाहक राजदूत विधू पी नायर ने बताया कि लगभग साढ़े छह सौ भारतीय नागरिकों के दस्तावेजों का पता लगाकर उनकी पुष्टि कर ली गई है।
जिन भारतीय नागरिकों के पास वैध दस्तावेज हैं और जिनके प्रायोजक सामने आ रहे हैं, उन्हें रिहा कर दिया जायेगा, जबकि अन्य लोगों को भारत वापिस भेजा जा सकता है। कुवैत के गृह मंत्रालय ने अचानक छापों के दौरान पिछले बुधवार को दो हजार से अधिक लोगों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया था।
इस बीच, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय नागरिकों की हिरासत के मुद्दे पर  विदेश मंत्री श्री एस एम कृष्णा को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का अनुरोध किया है । सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुवैत में गिरफ्तार लोगों में बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, और मारवाड़ के निवासी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: