वैन डकैती मामले
में वकील गिरफ्तार
(अकाश कुमार)
नई दिल्ली (साई)।
दिल्ली की डिफेंस कालोनी नकदी वैन लूट मामले में एक आरोपी की वकील को कथित रूप से 5.5 करोड़ रूपये की लूट
की धनराशि को छुपाने में अपनी मुवक्किल की मदद करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या 11 हो गयी है।
ज्योति बत्रा इस
मामले में गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी दीपक शर्मा की वकील है। पुलिस ने यह जानकारी
दी। शर्मा को इस मामले में उसकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था तथा
उसके पुष्प विहार स्थित घर से 1.51 करोड़ रूपये बरामद किए गए थे। उससे की गयी
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बत्रा के घर पर छापा मारकर 70 लाख रूपये बरामद
किए और उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें