मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

असम में ग्रेनेड विस्फोट में युवक की मौत


असम में ग्रेनेड विस्फोट में युवक की मौत

(पुरबालिका हजारिका)

गोवहाटी (साई)। असम में कल शाम उदलगिरी जिले के रेलवे स्टेशन रोड़ पर हुए ग्रेनेड विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। उदलगिरी के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एक हफ्ते के अंदर निचले असम में ग्रेनेड विस्फोट की यह दूसरी घटना है। सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ा दी है और दोषियों को पकड़ने के लिए  अभियान जोरों पर है। पुलिस ने विस्फोट की जगह से एक और ग्रेनेड बरामद की है जिसे बाद में नाकाम किया गया। अब तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच गुवाहाटी शहर में उग्रवादियों के संभावित हमले के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: