मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

एफएम होगा और उन्नत: वर्मा

एफएम होगा और उन्नत: वर्मा

(विपिन सिंह राजपूत)

नई दिल्ली (साई)। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि सरकार भारत को टेलीपोर्ट केंद्र बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर गंभीरता से विचार कर रही है जिससे देश में विश्व के टीवी प्रसारकों के लिए कार्यक्रमों की अपलिंकिंग और डाउन लिंकिंग सुविधा दी जा सके।
एक सम्मेलन में कल सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा कि एफ एम रेडियो की पहुंच और सामग्री बढ़ाने के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के टेलीपोर्ट हब बनने से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश-एफडीआई में तेजी लाने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आकर्षित करने में मदद मिल सकती है।
देश के चारों महानगरों में केबल नेटवर्क के डिजिटीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि रोजाना औसतन ४५ हजार से ५० हजार सेट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि चारों महानगरों में केबल डिजिटीकरण का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: