किस विभाग के निजाम
होंगे कटारिया!
(प्रदीप चौहान)
नई दिल्ली (साई)।
जयपुर ग्रामीण के सांसद लाल चंद कटारिया को लेकर असमंजस बरकार ही है। उन्हें
मंत्री पद की शपथ तो दिलवा दी गई है पर अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें
कौन सा विभाग सौंपा जाएगा। वैसे घोषित तौर पर उन्हें रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया
है पर रक्षा मंत्री अंटोनी को वे पसंद नहीं आ रहे हैं।
लालचंद कटारिया अब
बुधवार को राज्य मंत्री का कार्यभार संभालेंगे। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया
है कि वो किस विभाग में बतौर राज्यमंत्री काम काज शुरू करेंगे। कटारिया ने मंगलवार
को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि वो कल पदभार संभालेंगे लेकिन मंत्रालय
कौन सा होगा ये अभी तय नहीं है।
गौरतलब है कि
कैबिनेट फेरबदल में कटारिया तो रक्षा मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया था।
लेकिन माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को उनके नाम पर आपत्ति थी।
सूत्रों के मुताबिक एंटनी के ऐतराज के बाद ही कटारिया को चार्ज लेने से रोका गया।
लाल चंद कटारिया जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें