मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

हिमाचल ने मांगी सीआरपीएफ की साठ कंपनियां

हिमाचल ने मांगी सीआरपीएफ की साठ कंपनियां

(स्वाति नाडकर्णी)

शिमला (साई)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्र से अर्धसैनिक बलों की साठ कंपनियां मुहैया कराने को कहा है। राज्य सरकार के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि राज्य पुलिस के साथ ये सुरक्षा बल, सात हजार २५२ मतदान केन्द्रों की निगरानी करेंगे।
एक अनुमान के अनुसार प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार इस बार विधानसभा चुनाव में एक लाख से अधिक नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके बावजूद मतदाता सूची में रोचक बात यह है कि पिछले चुनाव के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में केवल तीन हजार नौ सौ की मामूली वृद्धि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: