मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

जगतगुरू शंकराचार्य के सानिध्य में होगी विष्णु व महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा


जगतगुरू शंकराचार्य के सानिध्य में होगी विष्णु व महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। नगर के बस स्टैण्ड मंदिर लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम में विराजित भगवान विष्णु एवं भगवती महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा व कलशारोहण का भव्य आयोजन आगामी अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर अनंत श्री विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में होगा। इस अविस्मरणीय और गौरवशाली अवसर पर स्वयं महाराज श्री के साथ ही दण्डी स्वामी पूज्य सदानंद सरस्वती जी महाराज, अमरकंटक के महामण्डलेश्वर जी, संत सुबुद्धानंद जी महाराज सहित अनेक संतो की उपस्थिति की अनुमति महाराज श्री द्वारा प्रदान कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि नगर के धार्मिक, सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कुछ उत्साही युवकों द्वारा काफी दिनों से इस बात का प्रयास किया जा रहा था कि मंदिर में विराजित जगधापति भगवान लक्ष्मीनारायण जी की दिव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अनेक संयोगो से सुसज्जित ऐसे अनूठे अवसर पर संपन्न हो, जब ग्रह नक्षत्र और तिथियां तो अनुकूलहो ही बल्कि स्वयं श्री अनंत विभूषित जगतगुरू स्वामी शंकराचार्य जी की उपस्थिति भी इस धार्मिक अनुष्ठान को अलौकिकता प्रदान करें। इन धर्म परायण युवाओं का संकल्प उनकी श्रद्धा, लगन और विश्वास का ही प्रतिफल है कि 2013 में पडने वाली अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर महाराज श्री अपनी उपस्थिति की अनुमति प्रदान कर उन्हें कृतार्थ कर दिया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में प्रतिष्ठित भगवान लक्ष्मी नारायण का नैमेतिक पूजन अर्चन इस मंदिर में चल रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशाल शोभायात्रा, प्राण प्रतिष्ठा एवं कलशारोहण होंगे। जगत के पालनकर्ता, ग्रह और नक्षत्रों के स्वमी भगवान श्री लक्ष्मीनारायण, अक्षय तृतीय जैसी सर्वश्रेष्ठ तिथि और संत समागम एक ऐसा अनुपम एवं दुर्लभ सुसंयोग है जो जन्मो की साधना और अनेक पुण्य कर्मो के फलस्वरूप मानव जीवन को प्राप्त होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: