राकेट लांचर से थाने में दहशत!
(अभय नायक)
रायपुर (साई)। छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने थाने को उडाने के लिए देशी राकेट लांचर से हमला किया. दूसरी एक अन्य घटना में पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां समाचार एजेंसी आॅफ इंडिया को बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में नक्सलियों ने देशी राकेट लांचर से हमला कर थाना को उडाने की कोशिश की लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने समाचार एजेंसी आॅफ इंडिया को बताया कि जिले के गोलापल्ली पुलिस थाना और पुलिस शिविर पर नक्सलियों ने राकेट लांचर नुमा हथियार से हमला किया लेकिन वह थाने के दूसरी ओर गिरा जिससे पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
शांडिल्य ने बताया कि गोलापल्ली पुलिस थाने की पुलिस को आज थाना से लगभग आधा किलोमीटर दूर से धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके बाद थाना भवन के किनारे धुआं और बारुद का गुबार उडने लगा. उन्होंने बताया कि इस घटना के तत्काल बाद पुलिस दल रवाना किया गया लेकिन तब तक नक्सली वहां से फरार हो गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें