हर राज्य में बनेंगी दो ‘स्मार्ट’ सिटी
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार की जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) के दूसरे चरण के तहत हर राज्य में दो स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना है। ये शहर इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट और कार्बन न्यूट्रल स्टेट्स जैसी माडर्न फीचर से युक्त होंगे।
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने यहां कहा कि केंद्र सरकार अर्बन रिन्यूअल मिशन के जरिए शहरों को फंड मुहैया कराती है। हमारे प्रोग्राम में से एक में हमने देश के हर राज्य में दो स्मार्ट सिटी विकसित करने का प्रस्ताव रखा है। मंत्री ने कहा कि इन स्मार्ट सिटी की जनसंख्या 5 लाख से 10 लाख के बीच होगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों की सेवाएं लेने को कहा गया है।
इसके पहले कमलनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के विकास के प्रस्ताव के लिए उज्जैन या जबलपुर जैसे मध्यम श्रेणी के शहरों पर भी विचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें