बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

राष्ट्रपिता की प्रतिमा से छेड़छाड़

राष्ट्रपिता की प्रतिमा से छेड़छाड़

(स्वाति नाडकर्णी)

शिमला (साई)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 143वीं जयंती पर मंगलवार को जहां देशभर में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित एतिहासिक टीले पर बनी गांधी की प्रतिमा को मंगलवार सुबह अपवित्र स्थिति में देखा गया.
पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर ने समाचार एजेंसी आॅफ इंडिया को बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को शीशे की खाली बोतलों की माला पहना दी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त अरूणा शर्मा की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है. समझा जाता है कि गांधी जयंती पर ‘ड्राइ डे‘ ( मद्यपान निषेध दिवस ) घोषित किए जाने से आक्रोशित नशे के आदी किसी व्यक्ति ने यह शरारत की होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: