प्रवासी भारतीयों
ने भेजे 75 अरब डॉलर
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
विदेशों में जाकर भारत गणराज्य का डंका बजाने वाले प्रवासी भारतीयों द्वारा स्वदेश
भेजी जाने वाली राशि के इस वित्त वर्ष में ७५ अरब डॉलर से भी ऊपर चले जाने की
संभावना है। पिछले वर्ष प्रवासी भारतीयों ने भारत में ६६ अरब डॉलर की राशि भेजी
थी। प्रवासी भारतीय मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी आफ इंडिया को बताया कि
भारत में पैसा भेजने वाले प्रवासी भारतीयों में ४० प्रतिशत से अधिक पश्चिम एशिया
क्षेत्र से आते हैं।
ज्ञातव्य है कि
खाडी के देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर
होने के बाद से अपने उपार्जित विदेशी मुद्रा को भारत भेजने में लगे हैं। दिवाली के
और पास आते ही बैंकों और मनी एक्सचेंज सेंटरों के जरिए धन को भारत भेजने की मानो
होड़ सी लगी है। जानकारों का मानना है कि पिछले दो सालों से दिवाली के आते ही रुपया
मजबूत होता है जिसकी वजह है प्रवासी भारतीयों द्वारा स्वदेश धन भेजने की रफ्तार
में तेजी और यही रूख इस बार भी कायम रहने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें