शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

मेघा पाटकर रिहा


मेघा पाटकर रिहा

(प्रदीप माथुर)

छिंदवाड़ा (साई)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पेंच बांध परियोजना का विरोध करने पर गिरफ्तार की गईं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर गूजरकर ने रिहा करने के आदेश दे दिए। वहीं मेधा ने एक अन्य मामले में जिला प्रशासन की ओर से दर्ज मामले में बॉन्ड भरने से इंकार कर दिया है।
गौरतलब है कि चौरई विकासखंड के माचागोरा में प्रस्तावित पेंच बांध परियोजना का निर्माण काम शुरू किए जाने के विरोध में छिंदवाड़ा पहुंचीं पाटकर को रविवार को नजरबंद कर दिया गया था। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया। इसके बाद से मेधा अनशन पर थीं।
अब मेधा पाटकर का कहना है कि पेंच परियोजना की जांच तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उनका कहना है कि सरकार ने गरीब किसानों के साथ अन्याय किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: