‘बिग बॉस’ में आएंगी राखी
सावंत
(निधि गुप्ता)
मुंबई (साई)।
बॉलीवुड की प्रसिद्ध आयटम गर्ल और अभिनेत्री राखी सावंत ‘बिग बॉस’ कार्यक्रम में
मिट्टी के बनाए गए नए घर में प्रवेश करेंगी और वहां रहने वाले सेलिब्रिटी हस्तियों
का मनोरंजन करेंगी। राखी नियमित सदस्य के रुप में पूर्व में ‘बिग बॉस’ कार्यक्रम में
शामिल हो चुकी हैं। वह कल ‘बिग बॉस’ के मूल घर के पडोस
में बने इस नए घर में कल प्रवेश करेंगी।
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस’ टीवी कार्यकम के
छठे सीजन में लोनावाला स्थित एक परिसर में जहां बिग बॉस का मूल घर स्थित है, वहां एक दूसरा घर
बनाया गया है। यह नया घर ग्रामीण थीम पर आधारित है और इसमें किसी तरह की विलासिता
संबंधी सुविधा नहीं है।
‘बिग बॉस के नए पडोसी’ नाम के इस घर में
हाल ही में कार्यक्रम से बाहर हुए प्रतिभागी और कुछ नए लोग रह रहे हैं। यह लोग बिग
बॉस के मूल घर में रह रहे प्रतिभागियों के पडोसी के तौर पर यहां रह रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें