19 जनवरी से दो
दिवसीय व्हालीवाल प्रतियोगिता
(महेंद्र देशमुख)
बालाघाट (साई)। खेल
प्रतियोगिता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय अंतर्राज्यीय व्हालीवाल
प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भेंडारा (डोंगरमाली) में दिनांक 19 से 20जनवरी 2013 तक
किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुये समिति अध्यक्ष अरविंद बंसोड़ ने
बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुरेन्द्रपाल सिंह डाबर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
वारासिवनी की अध्यक्षता गजेन्द्रसिंह वर्धमान (नगर पुलिस अधिक्षक बालाघाट) के
मुख्य आतिथ्य, रामकुमार
नगपुरे सरपंच खैरलांजी, देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान (पुलिस थाना प्रभारी रामपायली)
श्रीमति ममता हेमंत लिल्हारे (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमति भुलन बाई
रामचंद भोंगाड़े, जनपद सदस्य, श्रीमति डुलन अशोक
लिल्हारे के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार
5555/- रू. एवं शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार 3333/- रू. एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार
1111/- रू. शिल्ड प्रदान किया जायेगा। अधिक संख्या में पहुंचने की अपील अध्यक्ष
अरविंद बंसोड़, अजय ठाकुर
ने की है। साथ ही खेल प्रेमी नागरिकों से प्रतियोगिता के दौरान होने वाले मैचों
में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की
गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें