सरकार का खजाना भरा
है जनता खुशहाल हो इसलिये बांट रहे है:डॉ.कुसमरिया
(के.पूनम)
दमोह (साई)।
मध्यप्रदेश सरकार का खजाना भरपूर भरा हुआ है जनता खुशहाल हो इसलिए मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान गरीबों को हितग्राही मूलक योजनाओं में पैसा बांट रहे है। लोगबाग
योजनाओं को पढ़े, समझे और
लाभ उठायें। ये उद्गार जिले की बटियागढ़ जनपद मुख्यालय पर आयोजित अन्त्योदय मेला
सह-लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि
विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर
उन्होंने लगभग 13 हजार हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं को
लाभान्वित करते हुए उन्हें 12 करोड़ 80 लाख रूपये के ऋण अनुदान राशि के चेक वितरित
किये। मेले में प्राप्त 204 आवेदनों में से 168 आवेदनों का भी मौके पर निराकरण
कराया गया। इसी तरह मेडीकल बोर्ड द्वारा जांच पश्चात् 18 निशक्तजन को विकलांगता
संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 265 लोगो का स्वास्थ्य
परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 160 लाड़लियों को
राष्ट्रीय बचत पत्र भेंट किये गये। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत
35 किसानों को डीजल विद्युत पम्प 53 को स्प्रिंकलर, 15 को सीड ड्लि, 560 को स्पेयर पम्प, 75 को सिंचाई हेतु
पाइप लाइन, 21 को सीड
कम फर्टिलाइजर ड्लि,
7 को मल्टी क्राप थ्रेशर, 11 को ट्रैक्टर, 35 एच.पी. 75 को
डस्ट दवा, इसके साथ
ही राजस्व विभाग के तहत भू-धारक प्रमाण-पत्र, ऋण पुस्तिका मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान, खसरा नक्शा, स्कूल शिक्षा विभाग
के तहत छात्रवृत्ति,
सहित पशु चिकित्सा, सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, मर्यादा अभियान, ग्रामीण विकास, तथा उद्यानिकी
विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं में अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस
अवसर पर उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का
अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने केवल एक एवं दो बेटियों पर परिवार कल्याण अपनाने
वाले अनेक दम्पत्तियों को शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने विकासखण्ड के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अब्बल रही विभिन्न
छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कृषि
मंत्री डॉ. कुसमरिया ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में 17 करोड़ 51 लाख
रूपये, मुख्यमंत्री
ग्राम सड़क योजना में 7 करोड़ 57 लाख रूपये, तथा जल संसाधन विभाग के तहत 12 करोड़ 19 लाख
रूपये की स्वीकृतियां क्षेत्र को मिली है। इसी तरह मंडी बोर्ड से 70 करोड़ के कार्य
जारी है तथा 30 करोड़ के कार्याे की और स्वीकृतियां है। क्षेत्र में 30 करोड़ की
बिजली की योजनाएं है, बटिगयाढ़ में 132 के.व्ही. विद्युत लाइन मंजूर है। बटियागढ़ में
10 करोड़ की लागत से कृषि मंडी का निर्माण कराया जा रहा है। जेरठ के पास वेबस और
गंज बरखेरा के पास जूड़ी नदी पर पुल स्वीकृत हो गया है। यह सब इसलिए हो रहा है कि
सरकार का खजाना भरा है धन की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो कार्याे को प्राथमिकता दी है जिनमें प्रथम
विकास के तहत सड़क निर्माण, स्कूल भवन निर्माण, अस्पताल भवन निर्माण, सहित अधोसंरचना के
कार्याे को तरजीह दी गई है दूसरे सामाजिक सरोकार से समाज की दिशा बदलने के कार्याे
को कराया जा रहा है।
कृषि मंत्री डॉ.
कुसमरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में पेयजल की
सुचारू व्यवस्था बनाये, बिगड़े हेन्डपम्पों का सुधार और पाइप लाइन बढ़ाने पर ध्यान दें।
इसी तरह पाला तुषार से प्रभावित फसल नुकसानी का आंकलन शीघ्र कर किसानों को
भू-राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत नुकसानी की भरपाई कराये।
भारत सरकार कृषि
एवं सहकारिता विभाग द्वारा दिल्ली में 15 जनवरी 2013 को आयोजित कार्यक्रम में
महामहिम राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी द्वारा देश में मध्यप्रदेश द्वारा सर्वाधिक
खाद्यान्न उत्पादन व नवाचार तकनीक अपनाने के कारण कृषि कर्मण अवार्ड से
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री डॉ. कुसमरिया को सम्मानित करने के
उपलक्ष्य में बटियागढ़ मंडल के गणमान्य नागरिको, किसानों ने कृषि
मंत्री डॉ. कुसमरिया का जोरदार स्वागत किया। उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर एवं पुष्प
मालाएं पहनाकर अपनी भावनायें अर्पित की।
इस अवसर पर अपर
कलेक्टर डॉ. जे.सी. जटिया एवं जिला भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र ब्यास ने
भी अन्त्योदय मेला आयोजन के उद्देश्य और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश
डाला। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के उपाध्यक्ष किशोरी पटेल, जनपद अध्यक्ष
बटियागढ़ श्रीमती सावित्री बाई अठ्या, उपाध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी दुबे, जिला पंचायत सदस्य
करन सींग, जित्तू खरे, पथरिया कृषि उपज
मंडी के अध्यक्ष खरगराम पटेल, एस.डी.एम. राकेश कुशरे, सी.ई.ओ. जनपद
आर.के. चौबे, सीडीपीओ
शिवराय सहित गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में
ग्रामीण जन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें