शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

मेला स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा


मेला स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा

(सौमित्र श्रीवास्तव)

विदिशा (साई)। शमशाबाद के ग्राम नहरयाई में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला की तैयारियों के तहत की गई व्यवस्थाओं का जायजा गुरूवार को शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा और अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने  संयुक्त रूप से लिया। ग्राम नहरयाई में पहुंचकर उनके द्वारा तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया और कमियों को अविलम्ब दूर करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उनके साथ संजय सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री प्रमोद शर्मा, शमशाबाद तहसीलदार श्रीमती किरण बरवडे, सीईओ नटेरन झा समेत अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
विधायक मीणा एवं अपर कलेक्टर त्रिवेदी ने मुख्य कार्यक्रम हेतु बनाए गए मंच का अवलोकन किया एवं वहां मुख्य फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मंच सज्जा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिए गए।
इसके पश्चात् उनके द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी स्थलों का भी निरीक्षण किया गया वही रोगोपचार शिविरों के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैयार किए गए काउन्टरों को भी देखा। इससे पहले उनके द्वारा संजय सागर बांध (बाह्य मध्यम परियोजना) के लोकार्पण हेतु निर्धारित आवागमन मार्ग, स्थल, पार्किंग, हेलीपैड इत्यादि का भी निरीक्षण किया।
मेले में जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी, कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, आयुष विभाग सहित अन्य विभागो के द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। जिससे मेले में आने वाले कृषकों एवं ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभागवार योजनाओं की उचित जानकारी मिल सकें। अपर कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह की साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: