जनवरी माह हेतु 204
मीट्रिकटन शक्कर आवंटित
(संजय कौशल)
नरसिंहपुर (साई)।
लक्ष्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य शासन द्वारा नरसिंहपुर जिले को माह
जनवरी 2013 के लिए 204 मीट्रिकटन शक्कर का आवंटन दिया गया है। सभी बी.पी.एल. एवं
ए.ए.वाय.कार्डधारी उपभोक्ताओं को समान रूप से प्रति राशन कार्ड एक किलो 600 ग्राम
के मान से शक्कर वितरित की जायेगी।
इस सिलसिले में
कलेक्टर संजीव सिंह ने संबंधित सभी शाखा प्रबंधकों, लीड प्रबंधकों और
सीधा उठाव करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे जनवरी माह
की शक्कर का पूर्ण उठाव अनिवार्य रूप से कर लें। शक्कर का भण्डारण करायें और इस
बात का विशेष ध्यान रखें कि शक्कर का आवंटन कोटा किसी भी दशा में लेप्स नहीं हो।
भण्डारित शक्कर माह जनवरी में ही संबंधित उपभोक्ताओं को वितरित कराई जाना
सुनिश्चित किया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें