गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

रोहित सक्सेना बने मानवाधिकार एसोसियेशन सिवनी के जिलाध्यक्ष


रोहित सक्सेना बने मानवाधिकार एसोसियेशन सिवनी के जिलाध्यक्ष

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। विगत दिवस शहर के मध्य स्थित यश लाज में भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन की आवश्यक बैठक पूर्वी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में पूर्ण की गई जिसमें मानवाधिकार एसोसियेशन के छिंदवाडा जिले के जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष प्रणय लिखितकर, डा नितिन श्रीवास्तव, डा शशांक साहू संहित सीधी एवं सतना जिले के जिलाध्यक्ष विशेष रुप से सम्मिलित हुये ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के उद्देश्य को समझाते हुए सिवनी जिले में भी मानवाधिकार एसोसियेशन निर्माण की आधारशिला निश्चित की गई एवं चौधरी द्वारा जिले में मानवाधिकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष के लिये रोहित सक्सेना के नाम की घोषणा की गई ।
श्री रोहित सक्सेना को भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन में जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा विश्वास जताया गया कि अब सिवनी जिले में भी एसोसियेशन को उर्जा, गति एवं कार्यकुशलता प्राप्त होगी । इसी तारतम्य में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रोहित सक्सेना ने अपने उद्बोधन में सभी को धन्यवाद देते हुये कहा कि वे स्वयं तथा अपने सभी युवा साथियों के जोश एवं सद्बुद्धि तथा सभी बडों के अनुभव का पूरा उपयोग कर मानवाधिकार एसोसियेशन के उद्देश्य को प्राप्त करने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे ।
श्री रोहित सक्सेना के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके साथियों मनु दिवाकर, मो। इमरान, सोहेल अल्वी, मो। फैज।ल, मो। जुबेर, अखिल सक्सेना इत्यादि द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई दी गई ।
ज्ञातव्य है कि इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में छिद्दी लाल श्रीवास, डा। सौरभ जठार, डा। हसन, अनूप अवस्थी, बबलू भाई दूधवाले, राजिक अंसारी, यादव, सनोडिया, मो। इरशाद ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई ।

कोई टिप्पणी नहीं: