कार ना आने पर
भड़कीं ममता!
(प्रतुल बनर्जी)
कोलकता (साई)। कार
आने में देर क्या हुई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सुरक्षा गार्ड
पर ही भड़क गईं। ममता का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने गार्ड को अनाप-शनाप तक
कह दिया। यह घटना मेले के गेट नंबर एक पर हुई। वैसे सदा शांत रहने वाली ममता
बनर्जी के तल्ख तेवरों से प्रत्यक्षदर्शी भी सहम गए।
दरअसल, ममता बनर्जी
कोलकाता पुस्तक मेले गई थीं। मेले से बाहर निकलने के बाद उनको अपनी कार के लिए
इंतजार करना पड़ा। फिर क्या था आ गया दीदी को गुस्सा। ममता इस कदर अपना आपा खो
बैठीं कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों पर चीखने लगीं और अनाप-शनाप कहने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार ममता बनर्जी इस कदर गुस्से में थीं कि उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डस को
यह तक कह डाला कि आप सभी को तो चाबुक से पीटा जाना चाहिए। ममता ने एक नहीं दो
मर्तबा इस तरह की भाषा का प्रयोग किया। आर्श्चजनक बात यह है कि ममता जिस पुलिस
ऑफिसर पर भड़कीं, उसका नाम
कुसुम कुमार द्विवेदी है और वह कई सालों से ममता की निजी सुरक्षा में तैनात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें