जम्मू श्रीनगर
मार्ग फिर बंद
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। जम्मू
कश्मीर के रामबन क्षेत्र में कल शाम भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय
राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हमारे संवादाता ने बताया है कि सेरी के निकट चट्टाने
खिसकने और रामबन के पास पंथाल में पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग पर यातायात रोक
दिया गया।
उधर जम्मू के
मैदानी इलाकों में कल शाम हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान
पहुंचा है। जबकि डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह राजौरी और पूंछ के उपरी इलाकों में
भारी हिमपात हुआ है। खराब मौसम और बर्फबारी के चलते राज्य सरकार ने कश्मीर घाटी और
विंटर जोन के तहत आने वाले इलाकें के स्कूलों में छुट्टियां दस मार्च तक बढ़ा दी
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें