बुधवार, 20 मार्च 2013

सत्ता और मीडिया में दूरी बना रहे हैं आला अफसरान


लाजपत ने लूट लिया जनसंपर्क ------------------ 74

सत्ता और मीडिया में दूरी बना रहे हैं आला अफसरान

(रवि गुप्ता)

छतरपुर (साई)। मध्यप्रदेश में भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनहितैषी योजनाओं के लिये घोषणाओं के अंबार लगाकर वल्लभ भवन में बैठे आईएएस को उन पर अमल करवाने के लिये रखा परन्तु आईएएस शिवराज सरकार के समान्तर अपनी सरकार चलाकर शिवराज की घोषणाओं को घता बताने में कतई नहीं चूकते है और उन्हे मुख्यमंत्री का जरा भी डर भय भी नहीं रहा है। बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब को भूमि आवंटन की राशि जमा करने का समय बढाये जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर मुख्यालय पर आकर दो दो बार घोषणायें की, राजनगर अंत्योदय मेले के बाद खजुराहो एयरपोर्ट पर साथ आये अपने निज सचिव से मामला केबिनेट में रखे जाने को कहा, यहां तक कि नौगांव अंत्योदय मेले में आवंटन की राशि जमा कराये जाने के लिये आदेश एक हफते के भीतर भिजवाये जाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया। परन्तु वल्लभ भवन में बैठे आईएएस की हर कार्यों में नाका लगाने की मानसिकता के कारण ना ही भूमि आवंटन का समय बढाये जाने का मामला मंत्री परिषद की केबिनेट में रखा गया और ना ही किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई प्रस्तावित की गई।
सीएम घोषणा की प्रमुख घोषणा में दर्ज राजनीति के चौथे स्तम्भ मीडिया छतरपुर प्रेस क्लब भूमि आवंटन की राशि जमा कराये जाने का समय देने की सूची में दर्ज है। प्रेस क्लब सहित अन्य विकासशील पथ संचलन की सीएम घोषणा पर आईएएस ने नाका लगाकर विकास की गति रोकने का काम किया है। छतरपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि ने वल्लभ भवन में जाकर राजस्व विभाग में पदस्थ रहने वाले आईएएस और सेक्सन डीलिंग क्लर्क से कई बार संपर्क कर मामले को समझा तो विभाग के लोगों ने अपनी दबी जुवान से बताया कि छतरपुर प्रेस क्लब की भूमि आबंटन में राशि जमा कराये जाने के मामले में समय बढाये जाने की फाईल को हम तभी लिख सकते है जब हमारे आईएएस जोकि सीमए के निज सचिव भी है उनकी हरी झंडी मिल जाये, तभी मामला केबिनेट की बैठक में रख सकता है और प्रेस क्लब को भूमि आबंटन की रािश जमा करने का समय दिये जाने का आदेश निकाला जा सकता है। जब तक हमें हरी झंडी नहीं मिलेगी ऐसी सीएम की घोषणओं पर अमल करवाना संभव नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: