बुधवार, 20 मार्च 2013

रायपुर : आई.पी.एल. से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान - रमन सिंह


आई.पी.एल. से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान - रमन सिंह

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आई.पी.एल मैच के आयोजन से नया रायपुर के ग्राम परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को देश और दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ को भी दुनिया भर में पहचाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज रात यहाँ अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में आई.पी.एल-6 के लिए टिकट वितरण कार्य का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस मैच के लिए सबसे पहले ग्राम पिपरहटटा के तीन बच्चों -सुनील, दुर्गेश और टेकराम को निरूशुल्क टिकट प्रदान किया। इन बच्चों के गांव की मिट्टी से वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आई.पी.एल मैच के लिए पीच तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के दो सौ बच्चों को निरूशुल्क टिकट  प्रदान कर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि ये बच्चे बस्तर और सरगुजा सहित राज्य के आदिवासी बहुल नक्सल पीड़ित क्षेत्रों के हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रायपुर के प्रयास विद्यालय में प्रवेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 20-20 ओव्हर का आई.पी.एल मैच आगामी 28 अप्रैल और 01 मई को नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज रात अपने निवास पर मैच के टिकट वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा आई.पी.एल मैच के साथ छत्तीसगढ़ में भी बड़े क्रिकेट आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मैच का प्रसारण लगभग डेढ़ सौ देशों में किया जाएगा। इससे देश-विदेश में नया रायपुर सहित छत्तीसगढ़ और इसकी विभिन्न खूबियों की जानकारी लोगों को मिल पाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच आयोजित करना नहीं है, बल्कि आगे टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैच भी आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की प्रायोजक कम्पनी जी.एम.आर. स्पोर्ट्स कम्पनी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा मैच की प्रतिष्ठा के अनुरूप स्टेडियम को तैयार करना हमारे लिए एक चुनौती थी। मुख्य सचिव सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इसे पूरा करने में युध्द स्तर पर लग गए हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सुश्री लता उसेण्डी  और छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: