अक्षय हो गए हैं सबसे उपर
(निधि गुप्ता)
मुंबई (साई)। देश के रूपहले पर्दे पर
नंबर वन की होड़ में खान ब्रदर्स को पछाड़ा है दिल्ली के छोरे ने। सबसे ज्यादा
एडवांस टैक्स (18 करोड़) अदा करनेवाले स्टार का खिताब अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने नाम कर
लिया है। वहीं सलमान खान 11 करोड़ एडवांस टैक्स चुका दूसरे, शाहरुख 10.5 करोड़ के साथ तीसरे और आमिर 8 करोड़ रुपये अदा कर चौथे स्थान पर रहे।
वहीं, कैटरीना कैफ ने बेबो को पछाड़ते हुए 4.5 करोड़ टैक्स अदा किया। करीना ने 4 करोड़, जबकि प्रियंका ने 2 करोड़ रुपये अदा किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें