जिला बार एसोसिएशन चुनाव
(ब्यूरो कार्यालय)
कैथल (साई)। जिला बार एसोसिएशन के
चुनावों के लिए नामांकन के पहले दिन आज कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
प्रधान पद के लिए आज सुरेन्द्र रांझा ने नामांकन दाखिल किया। उप प्रधान पद के लिए
सुरेश मान ने पर्चा भरा। सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतरे जिनमें
प्रदीप हरित, मनोज आहूजा, रमेश राणा और नवनीत ढुल शामिल हैं।
कोषाध्यक्ष पद के लिए रमेश कसान ने नामांकन भरा है। उप सचिव पद के लिए अभी
तक कोई भी उम्मीदवार सामने नहीं आया है। इस प्रकार आज नामांकन के पहले दिन सात
वकील चुनावी दंगल में उतरे हैं। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव पांच अप्रैल को होने
हैं जिनमें 740 वकील मतदान करेंगे। बार एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान सुभाष चुघ ने बताया
कि शीशपाल मलिक, आरके बिंदलिश और रमेश चंद दूआ को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। आज
नामांकन के पहले दिन बार काम्पलैक्स में खासी गहमा गहमी रही। हर ओर चुनावों की
चर्चा थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें