मायामी ओपन विजेता
बने एंडी
(टी.जोसफ)
मियामी (साई)।
ब्रिटेन के एंडी मरे ने कल देर रात स्पेन के डेविड फेरर को हराकर दूसरी बार मायामी
ओपन टेनिस सिगल्स खिताब जीत लिया है। ब्रेन्डेन पार्क वही हुआ जिसकी उम्मीद हर कोई
कर रहा था। मुकाबला जीता ब्रिटेन के थर्ड सिडिड एंडी मरे ने और स्पेन के फिफ्थ
रैंकिंग वाले डेविड फेरर के साथ उनका स्कोर रहा २-६, ६-४, ७-६ का २०११ के
शंघाई मास्टर्स के बाद पहला और करियर पर कुछ नौ ईसीपी वर्ल्ड-२ फाइनल का खिताब
जीतने वाले मरे २००९ में मयामी में खिताबी जीत हांसिल की थी।
दो घंटे चौवालिस
मिनट तक चले फाइनल मुकाबले को जीतने के साथ ही एंडी मरे स्वीटजर लैंड के वह शख्स
हैं जो सब को पीछे छोड़ कर दुनिया के नम्बर दो खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं डेविड फेरर
ने भी स्पेन के राफेल नडाल से आगे निकलकर चौथी रेंकिंग हासिल कर ली है। इस बीच, रूस की नादिया
पैत्रोवा और स्लोवानिया की कैरीना स्रीेबोत्निक ने महिला डबल्स की ट्रॉफी अपने नाम
की। तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने अमरीका की लीज$ा रेमंड और ब्रिटेन
की लॉरा रॉबसन की जोड़ी को ६-१, ७-६ से हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें