सोमवार, 1 अप्रैल 2013

मुजफ्फरनगर : गद्दा फैक्टी आग के गोले में तब्दील


गद्दा फैक्टी आग के गोले में तब्दील

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। देर शाम नगर में स्थित गद्दा गोदाम में आग लगने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। गद्दा फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो चुकी है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गद्दा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी राजकमल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, सीओ सिटी संजीव वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहंुचे और घटना की जानकारी ली। दोनों मृतक मजदूरों के बेहद जले शवों को पोस्टमार्टम हाउस पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उक्त गद्दा फैक्ट्री रेलवे लाईन के निकट स्थित थी जिससे शाम को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी आधा घंटे तक रोके रखा।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी मौहल्ले के रहने वाले गौरव की सदर बाजार में मयूर हैंडलूम के नाम से दुकान है। गौरव ने गांधी कालोनी की बाल्मीकि बस्ती में फोम के गद्दे बनाने की फैक्ट्री एक मकान में चला रखी है। रविवार को देर शाम जब दो मजदूर उक्त फैक्ट्री में मौजूद थे तभी अचानक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी। आसपास के मकानों में रहने वाले अपने मकानों से बाहर आ गये तथा तुरंत फायर बिग्रेड व नई मंडी पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी फौरन मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब पुलिस अंदर फैक्ट्री में पहंुची तो दो मजदूरों के शव बुरी तरह जले मिलें। दो मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फैक्ट्री मालिक गौरव आग लगते ही मौके पर पहुंच गया था। समाचार लिखे जाने तक दोनों मजदूरों की अभी षिनाख्त नहीं हो पाई है। एसपी सिटी के अनुसार मजदूरों की षिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। आग किन कारणों से लगी इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर नगर कोतवाल सत्यपाल सिंह, नई मंडी के एसएसआई संजय वर्मा भारी पुलिस बल सहित मौके पर थे।

कोई टिप्पणी नहीं: