सोमवार, 1 अप्रैल 2013

रेल किराए में हुई बढोत्तरी लागू


रेल किराए में हुई बढोत्तरी लागू

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। नये रेल बजट के प्रभावी होने के बाद आज से रेल से सफर करना मंहगा हो गया है। वर्ष २०१३-१४ के रेल बजट के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट शुल्क और तत्काल शुल्क में बढ़ोत्तरी आज से लागू हो गई है। आज यात्रा करने वालों को बढ़ा किराया अदा करना होगा।
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एसी क्लास के लिए आरक्षण शुल्क प्रति टिकट १५ से २५ रुपये बढ़ गया है। जबकि दूूसरे दर्जे और स्लीपर क्लास के आरक्षण शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुपर फास्ट चार्ज में दूसरे दर्जे के लिए पांच रुपये, स्लीपर क्लास के लिए १० रुपये और एसी क्लास के लिए १५ से २५ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
सूत्रों ने आगे बताया कि तत्काल शुल्क सैकिंड क्लास के लिए मूल किराए का १० प्रतिशत और ए सी क्लास के लिए ३० प्रतिशत बढ़ाया गया है। कैन्सेलेशन चार्ज यानी टिकट रद्द कराने के शुल्क में कन्फर्म टिकट पर १० से ५० रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि प्रतीक्षा सूची और आर ए सी टिकटों के लिए कैन्सेलेशन चार्ज पांच से दस रुपये तक अधिक हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: