सोमवार, 1 अप्रैल 2013

खण्डवा : पेयजल कठिनाईयों के निवारण हेतु कंट्रोल रूम गठित


पेयजल कठिनाईयों के निवारण हेतु कंट्रोल रूम गठित

(ब्यूरो कार्यालय)

खण्डवा (साई)। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र मंे होने वाली पेयजल कठिनाईयों के निवारण हेतु सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। खण्ड खंडवा में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0733-2223292 है। उक्त सूखा राहत प्रकोष्ठ के प्रभारी शिरीष मंुशी, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खंडवा रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष में दो शिफ्टों में कर्मचारी प्रथम रवि बंसोड़ प्रयोगशाला सहायक प्रातः 8 से दोपरह 3 बजे तक तथा के.एल.साल्वे प्रयोगशाला सहायक दोपहर 3 से रात्रि 9 बजे तक अपने नियत समय पर ड्यूटी देंगे तथा दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों को पंजी में दर्ज कर प्रकोष्ठ प्रभारी को समय-समय पर अवगत करायेंगे। प्रकोष्ठ प्रभारी शिकायत का निवारण समयसीमा में किये जाने हेतु संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, मैकेनिक को अवगत करायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: