सोमवार, 1 अप्रैल 2013

गोवहाटी : कामरूप में पांच घंटे की ढील


कामरूप में पांच घंटे की ढील

(पुरबाली हाजारिका)

गोवहाटी (साई)। असम में कामरूप जिले में सुआलकुची में आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्घ्यू में ढील दी गई है। उपायुक्त एस के रॉय ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सुरक्षा बल चौकसी बरत रहे हैं। शनिवार को स्थानीय व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने कर्फ्घ्यू लगा दिया था। स्थानीय व्यापारी, मेखेला चादर के नाम पर आयातित कपड़ा बेचने का विरोध कर रहे थे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने बताया कि पूरब के मेनचेस्टर कहे जाने वाले सुआलकोशी में स्थिति सामान्य होने के कारण लोग घरों से निकलकर खरीदारी करते नजर आए। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। रंगाली बिहू में दो हफ्ते से भी कम वक्त रहने कारण और कर्फ्यू में ढील देने के बाद स्थानीय बुनकर गांवछा और मेखला चादरों की उत्पादन में तेजी आने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि कामरूप जिले के उपायुक्त ने पूरे जिले में स्थानीय मेखला चादर के नाम पर बनारस से कपड़ों की बिक्री पर रोक लगा दी है। सुआलकोशी के लगभग पंद्रह हजार लोग इस उद्योग से जुड़े हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: