सोमवार, 2 जनवरी 2012

जहरीली शराब से मरने वाले 16 हुए


जहरीली शराब से मरने वाले 16 हुए

(टी.विश्वनाथन)

हैदराबाद (साई)। आंध्रप्रदेश में शनिवार को हुइ्र जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर १६ हो गयी है। कृष्णा जिले के संयुक्त जिलाधिकारी ने बताया कि ७ लोगों की मौत  शराब पीने के कुछ देर बाद ही हो गयी थी जबकि ९ लोग कल मारे गए।  २४ लोगों का इलाज चल रहा है। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। कृष्णा जिले के पोराटा नगर के बंजारा समुदाय के लगभग ५० लोगों ने जहरीली शराब पी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: