सोमवार, 2 जनवरी 2012

राजस्थान में होगा प्रवासी भारतीय दिवस


राजस्थान में होगा प्रवासी भारतीय दिवस

(सोनाली मजूमदार)

जयपुर (साई)। प्रवासी भारतीय दिवस इस वर्ष राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। सात जनवरी से जयपुर में होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने कल इससे संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि मेहमानवाजी की जो परंपरा राजस्थान की रही है, उसी के अनुरूप प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारिया की जा रही है। श्री गहलोत ने कहा कि नए वर्ष की शुरूआत में प्रदेष में हो रहे इतने बड़े आयोजन में आमजन के सहयोग से कामयाबी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विष्वास जताया कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए प्रवासी भारतीय राजस्थान के संस्कृति और संस्कारों से प्रभावित जरूर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: