सोमवार, 2 जनवरी 2012

मणिपुर में गठबंधन के साथ उतरेगी भाजपा


मणिपुर में गठबंधन के साथ उतरेगी भाजपा

(ज्योत्सना बरूआ)

इम्फाल (साई)। मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी, मणिपुर पीपल्स पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। यहां इस महीने की २८ तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा के प्रवक्ता और मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी मामलों के प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने मणिपुर पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर निमाईचंद लुआंग के साथ इम्फाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुत से गैर कांग्रेसी दलों में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की सहमति बन गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: