छः सौ करोड़ से बनेगी मेवात फीडर
(अनेशा वर्मा)
चंडीगढ़ (साई)। हरियाणा के सिंचाई विभाग ने राज्य मे नहरों के नेटवर्क के पुनवार्स का काम चरणबद्व रूप से करने का निर्णय लिया है और एक हजार करोड़ रूपये के लागत वाले कार्यो की पहचान की है जिन्हे बारहवीं पंचवर्षीय योजना मे किया जाएगा। विभाग के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ मे बताया कि इन कार्यो को त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम नाबार्ड तेरहवें विŸा आयोग तथा राज्य योजना के अंतगर्त चरणबद्व रूप से किया जाएगा इसके अलावा दादूपुर से करनाल तक पष्चिमी यमुना कनाल मेन ब्रांच तथा पष्चिमी यमुना कनाल मेल लाइन लोअर के किनारों को भी एक सौ सŸााईस करोड़ पचास लाख रूपये की लागत से पक्का करने का भी प्रस्ताव है। प्रवक्ता ने बताया कि जलमार्गो के पुनविन्यास तथा पुनवार्स का काम भी चरणबद्व रूप से किया जाएगा। पहचान किए गए साज हजार छह सौ तैतीस जल मार्गो मे से दो हजार इक्यावन का काम पूरा किया जा चुका है और दो सौ उनचास पर काम चल रहा है। मेवात के पिछड़े इलाकों मे सिंचाई एंव पीने की सुविधांए प्रदान करने के लिए छह सौ चालीस करोड़ रूपये की लागत से मेवात फीडर करनाल नाम की एक नहर बनाए जाने की प्रस्ताव है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें