सोमवार, 2 जनवरी 2012

अवैध उत्खनन पर बरसे जोगी


अवैध उत्खनन पर बरसे जोगी

(श्रुति बलुआपुरी)

रायपुर (साई)। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सहित गैर कांग्रेसी शासित राज्यों में अवैध रूप से खनिजों का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। श्री जोगी ने एक बयान जारी कर कहा कि इन प्रदेशों में नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से कोयला, लोहा जैसे बहुमूल्य खनिजों को सरकारी रायल्टी के नाम पर बेचा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में चालीस लाख टन से ज्यादा अवैध कोयला उत्खनन का मामला सामने आया है। श्री जोगी ने कहा कि इसी तरह अवैध उत्खनन का कारोबार चलता रहा तो कुछ वर्षों में प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों का भंडार समाप्त
हो जायेगा। जिससे प्रदेश के सतत् विकास और राजस्व को बहुत अधिक क्षति होगी।  श्री जोगी ने कहा कि इस मामले की यदि सीबीआई जांच नहीं की जाती है तो प्रदेश कांग्रेस पार्टी इस संबंध में जनहित में उग्र आंदोलन करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: