सोमवार, 2 जनवरी 2012


पाक की सेन्य सहायता रोकी अमरिका ने



(अंकिता बक्शी)

न्यूयार्क (साई)। अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब दस करोड़ डालर की सैन्य सहायता के साठ प्रतिशत हिस्से पर रोक लगा दी है। यह कटौती छह सौ बासठ अरब डालर के रक्षा खर्च बिल के तहत की गई है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में रखने और उन पर मुकदमा चलाने के प्रावधानों के बारे में गंभीर आपत्तियों के बावजूद इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
इसके अंतर्गत पाकिस्तान उग्रवाद विरोधी निधि की श्रेणी में पाकिस्तान को सैन्य सहायता पर रोक लगाने का प्रावधान है। पाकिस्तान को यह सहायता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि विदेश और रक्षा मंत्री अमरीकी संसद को यह रिपोर्ट नहीं देंगे कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में, विशेषकर देशी बम बनाने की रोकथाम के लिए नीतियों के मामले में पाकिस्तान की प्रगति संतोषजनक है।
पाकिस्तान में देशी बम आमतौर से अवैध कारखानों में बनाए जाते हैं और अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों पर हमलों में मुख्य रूप से इनका इस्तेमाल किया जाता है। विदेशी मामलों के जानकार ए एन राम का मानना है कि अमरीका और पाकिस्तान के संबंध बड़े नाजुक दौर में पहुंच गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: