गुरुवार, 21 जून 2012

केबल टीवी डिजीटलीकरण की मियाद 31 अक्टूबर तक बढ़ी


केबल टीवी डिजीटलीकरण की मियाद 31 अक्टूबर तक बढ़ी

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के चार महानगरों-दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में वर्तमान एनालॉग केबल टीवी नेटवर्क से पूरी तरह डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम लागू करने की समय सीमा ३० जून से बढ़ाकर ३१ अक्टूबर २०१२ कर दी है।
देश की राजनैतिक राजधानी नई दिल्ली में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेट टॉप बॉक्स लगाने के काम में अभी इतनी तेजी नहीं आई है कि डिजिटलीकरण की प्रक्रिया ३० जून २०१२ तक पूरी की जा सके। केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (विनियमन) संशोधन अधिनियम, २०११ के तहत दिसम्बर २०१४ तक चरणबद्ध ढंग से वर्तमान एनालॉग केबल टीवी नेटवर्क से डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम अपनाना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं: