छग का मानसून सत्र 12 से
(अभय नायक)
रायपुर (साई)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होगा। यह जानकारी विधानसभा
अधिकारियों ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में सिर्फ छह बैठकें
होंगी। विधानसभा सचिव देवेंद्र वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, मानसून सत्र 12 जुलाई को शुरू
होगा और 19 जुलाई को
समाप्त होगा, जिस दिन
सदन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि
पूरे सत्र में कुल छह बैठकें होंगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस छोटे सत्र में
कई मुद्दों पर विचार किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सदस्य हैं, जिनमें 49 भारतीय जनता
पार्टी के, 39 कांग्रेस
के और दो बहुजन समाज पार्टी के हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें