विदेशी के पास मिला
सैटेलाईट फोन
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)। जयपुर
के आदर्श नगर थाना पुलिस ने रामाड़ा होटल में ठहरे विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन
बरामद किया है। फोन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। भारत
में सेटेलाइट फोन पर प्रतिबंध है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पीटर हैमर
स्लोवाकिया का रहने वाला है।
बताया जाता है कि
पिछले दिनों वह अपने दल के साथ भारत भ्रमण पर आया था। दल 16 जून की शाम होटल
रामाडा में ठहरा। आदर्श नगर में सेटेलाइट फोन एक्टिव होने की सूचना मिली तो पुलिस
ने पता किया। तब सामने आया कि फोन रामाडा होटल में ठहरे स्लोवाकिया से आए पीटर
हैमर के पास है। इस पर पुलिस ने पीटर हैमर के पास से फोन बरामद कर गिरफ्तार कर
लिया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। भारत में इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 एवं इंडियन
वायरलैस टेलीग्राफ एक्ट 1933 के तहत सेटेलाइट फोन पर प्रतिबंध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें